नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जनपद मुख्यालय में खेर माता मंदिर समीप स्थित शांति फिलिंग स्टेशन में कट्टे की नोक पर डीजल की लूट का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें तीन हथियार बंद नकाबपोश देर रात पेट्रोल पंप पहुंचे। पेट्रोल पंप में कार्यरत दो में से एक कर्मचारी के सामने कट्टा अड़ा दिया। इसके बाद दो अन्य बदमाशों ने टैंकर से डीजल निकाला और चंद मिनट बाद वहां से गायब हो गए। घटना की सूचना नौरोजाबाद पुलिस को दी गई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस से की गई शिकायत अनुसार, कर्मचारियों ने बताया है कि चार पहिया वाहन तेजी से पंप में घुसा। परिसर में खड़े टैंकर के पास जाकर खड़ा हो गया। जैसे ही एक कर्मचारी उनके पास जाकर पूछताछ करने लगा। इतने में उन्होंने हथियार निकालकर सामने लगा दिया। धमकी दी कि यदि शोर मचाया तो गोली चला देंगे। डरा हुआ कर्मचारी चुपचाप खड़ा रहा। तब तक दो अन्य साथी गैलन में डीजल निकाल चुके थे। वे लोग गाडी में बैठकर वहां से गायब हो गए। कर्मचारियों ने अपने पंप मालिक को इसकी सूचना दी। साथ ही पुलिस को सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की।