सीधी
डीजल पेट्रोल के दाम जैसे जैसे बढ़ रहे हैं उसी क्रम में पेट्रोल पंप संचालको की मनमानी भी बढ़ती जा रही है। इस मनमानी में रोक लगाने वाला कोई नहीं शायद इसी कारण पंप संचालक निरंकुश से होते जा रहे हैं।
पंप में आम जनता को दी जाने वाली सुविधाओं का भी काफी आभाव है जैसे पीने हेतु जल ,शोचालय, गाड़ियों में हवा भरने की सुविधा अदि किन्तु ये सुविधाएँ आम जनता को नहीं मिल पा रही हैं ।
ऊपर से इन सुविधाओं के बारे में अगर आम जनता पूछती है या इन सुविधाओं का लाभ लेना चाहती है तो पंप में तैनात कर्मचारियों द्वारा अभद्रता की जाती है। इतना सब तो ठीक है किन्तु पेट्रोल और डीजल में मिलावट की शकायतें भी सामने आ रही है। इस तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है इस मनमानी के खिलाफ बोलने पर पंप संचालको द्वारा पुलिस से सांठगांठ कर उल्टा शिकायत कर्ता को ही संगीन धाराओं में फ़साने की धमकी दी जाती है।
पुरानी सीधी स्थित चंद्रा पेट्रोल पंप में कमोबेश यही हालहै ,कहने को तो शौचालय भी है दीवार पे पीने का पानी का बोर्ड भी लगा हुआ है और हवा भरने की मशीन भी लगी है किन्तु ना तो शौचालय आम जन के लिए खुला है न साफ सफाई है ,पीने के पानी की जगह 44 डिग्री की भीषन गर्मी में उबलता हुआ टंकी का पानी मिलता है ,गाड़ी में हवा भरने को कहो तो कर्मचारी अभद्रता पूर्ण तरीके से ग्राहक से बात करते हैं। पंप तो नया खुला है किन्तु मिलावट खोरी और कम तौल की शिकायत मिलनी शुरू हो गयी है।
अभी हाल ही में इसी पेट्रोल पंप पर मारपीट की खबरें भी आई थी ।
इसी तरह के हालात उची हवेली स्थित भारत पेट्रोलियम के पंप पर भी हैं यहां भी सुविधाएं सिर्फ दिखावे के लिए हैं ।पंप खुलने से लेकर आज तक हवा की मशीन ने काम ही नही किया सिर्फ दिखाने के लिए मशीन लगाई गई है ।शौचालय में गन्दगी का अंबार है तथा उसे स्टोर रूम में तब्दील कर दिया गया है।
इस तरह के कई अन्य पेट्रोल पंप हैं जिनमे मुलभुत सुविधाओं का आभाव है या सुविधाएं हैं किन्तु आम जन के लिए उपलब्ध नहीं। जिला प्रशाशन को इस तरफ ध्यान देते हुए पंप संचालको को समस्त सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश देने चाहिए जिस से जनता का भला हो सके और थोड़ी राहत मिल सके।