आनंद अकेला की विशेष की रिपोर्ट
रीवा। रीवा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ा लाभ दिया है। रीवा के कलाकार बुद्धसेन विश्वकर्मा द्वारा बनाकर पीएम मोदी को गिफ्ट की गई लकड़ी की बाइक उनके सभी तोहफों में सबसे महंगी बिकी।
गौरतलब है कि 11 दिसंबर, 2016 को बुद्धसेन ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीएमडब्ल्यू बाइक मॉडल की तरह दिखने वाली बाइक गिफ्ट की थी। इसे उन्होंने वेस्ट लकड़ी का इस्तेमाल कर बनाया था। तीन फीट ऊंची बाइक बनाने में उन्हें 4 महीने का वक्त लगा। तोहफा मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब बुद्धसेन से पूछा कि उनसे क्या चाहते हो? बुद्धसेन ने जवाब दिया- कुछ नहीं चाहिए। वह सिर्फ उन्हें बाइक देकर अपनी 12 साल की बेटी की इच्छा पूरी करना चाहते हैं। बेटी आपकी फैन है।
ये जवाब उस कारीगर का था, जिसके पास न रहने को खुद का घर है और न बैंक बैलेंस। दिन दो वक्त की रोटी जुटाने में गुजर जाता है। रात का कुछ हिस्सा कुछ न कुछ नया बनाने में।
हाल ही में प्रधानमंत्री को मिले 100 तोहफों की नीलामी हुई। जिसमे रीवा के बुद्धसेन की बाइक सबसे महंगी बिकी थी। नीलामी की रकम गंगा सफाई अभियान के फंड में दी गई।
बुद्धसेन को बचपन से ही लकड़ी के खिलौने बनाने का शौक है। वे देश के जानी-मानी हस्तियों को अपनी कारीगरी का तोहफा दे चुके हैं। पीएम मोदी से लेकर सीएम शिवराज सिंह उनकी कला के कायल है।