जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में युवती का अश्लील वीडियों वायरल करने के मामले में नगर सैनिक व बस मालिक सहित 4 लोगो पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया। वही थाना प्रभारी श्वेता मोर्य को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
पुलिस कप्तान राकेश सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सभी 4 लोगो पर एससीएसटी एक्ट एवं साइबर अपराध के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस की तरफ से हुई लापरवाही
एसपी ने बताया कि पुलिस के डायल 100 के कर्मचारी के साथ ही, युवती का वीडियो बनाने एवं उसे प्रसारित करने वाले भी दोषी है। वही थाना प्रभारी द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया गया। इसकी जानकारी अधिकारियों को नही दी गई। जिसके चलते सभी पर कार्रवाई की गई है।
कहानी ऐसी है
मंगलवार की रात शाहपुर थाना क्षेत्र से युवती का बस में अश्लील वीडियों वायरल हुआ था। जिसमें वह अर्द्धनग्न हालत में देखी गई थी। सूचना पर पहुची 100 डायल पुलिस कर्मी युवती को उसी हालत में थाना ले गये थें। यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। क्योंकि पुलिस के आने के पूर्व बस मालिक एवं अन्य के द्वारा युवती तथा उसके साथ युवक की बात चीत का वीडियो भी आया था जिसमेभी युवती को बार बार मिन्नत करने पर भी कपड़े नही पहनने दिया गया तथा पुलिस के आने के बाद भी पुलिसकर्मियों द्वारा अर्ध नग्न हालात में ही युवती और युवक को थाने लाया गया। इसी लापरवाही के कारण पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को गंभीर चूक मानते हुए सख्त कदम उठाए हैं।
डीआईजी ने ली बैठक
ऐसी घटना की पुनरावृति न हो इसलिए रीवा जोन आईजी उमेश जोगा के निर्देशानुसार गुरूवार को पुलिस कंट्रोल रूम में डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह एवं रीवा एसपी राकेश सिंह के द्वारा डायल हंड्रेड पुलिस कर्मियों की बैठक लेते हुए उन्हे निर्देश दिये है कि जितना काम उन्हे सौपा गया हैं। उसे बखूबी करें।थाना प्रभारी भी होगे जिम्मेदार
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये है कि महिला अपराधों में लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। कर्मचारियों के साथ थाना प्रभारी भी जिम्मेदार होगे और उन पर कार्रवाई की जायेगी।