इंदौर l तेजाजी नगर थाने की पुलिस ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहित 50 कांग्रेसियों पर मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है। ऐसे में कांग्रेसियों की मुसीबतें बढ़ सकती है।
इन पर दर्ज हुआ मामला
दरअसल किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेसियों द्वारा तेजाजी नगर चौराहे के पास चक्काजाम कर प्रदर्शन किया जा रहा था। इस प्रदर्शन में शमिल पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, सदाशिव यादव, दौलत पटेल समेत करीब 50 कांग्रेसियों पर धारा 188 और धारा 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूर्व में दर्ज था मामला
ज्ञात हो कि तीन महीने पहले भी पुलिस कंट्रोल रूम पर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने वाले तीन विधायक, पार्षदों समेत 200 लोगों के खिलाफ कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन का केस दर्ज किया गया था।
खबर इनपुट एजेंसी से