सीधी,7 मार्च
प्रधानमंत्री जन औषधि मेडिकल केन्द्र सीधी में जन औषधि दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के 7500 वें जन औषधि केन्द्र का उद्वघाटन कर वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जन औषधि दिवस कोे सम्बोधित किया। जन औषधि स्टोर एल.ई.डी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से रूबरू हुए ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्वबोधन के उपरान्त सांसद श्रीमती रीती पाठक ने कहा गरीब एवं मध्यम परिवार सहित प्रत्येक आम आदमी की सम्पूर्ण जमा पूजी इलाज में खर्च हो जाती है। यहा तक की दबाई के कर्ज के बोझ के तले उन्हे दबकर जीना पड़ता है। जन औषधि की दवाइया बाजार मूल्य से 50 से 70 प्रतिशत कम मूल्य में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे देश के साथ हीं जिलें में उपलब्ध करायी जा रही है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है।
भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना की दवा इतनी कम रेट में है कि अब आम आदमी को इलाज के लिए ज्यादा जमा पूजी खर्च नही करनी होगी।
जन औषधि मेडिकल स्टोर के सचांलक डाॅ. राजेश मिश्र ने कहा कि अब तक कुल 500 से ज्यादा बेराइटी की दवाए इस स्टोर में उपलब्ध है। कुछ दवाईयों के मूल्य तो इतने कम है जिसकी हम कभी उम्मीद नही कर सकतें है। डायबिटीज और बीपी की दवाईया सौ रूपये में महीने भर की आ जाती है। सेनेटरी नैपकिन एक रूपये स्टोर में उपलब्ध है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री डॉ देवेन्द्र त्रिपाठी ने किया ।
इस अवसर पर कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बीएल मिश्रा, सिविल सर्जन डाॅ.डी.के.द्विवेदी, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के. के.तिवारी, जिला महामंत्री डाॅ.देवेन्द्र त्रिपाठी,जिला कोषाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मणि दुबे,डाॅ. अजय मिश्र, डाॅ.अनूप मिश्रा, सीधी भाजपा नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र शुक्ल,जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, एड पंकज पाण्डेय, तुषार द्विवेदी, हरीश साहू, श्रवण चौबे,आनंद परियानी, सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।