नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले में बीते दिनों से कोविड पॉजिटिव केस मिलने के बाद से प्रशासन ने कड़े कदम उठाने से शुरू कर दिए हैं। जिसके तहत मास्क अनिवार्य कर दिया गया है, और जो लोग बिना मास्क लगाए मिल रहे हैं, उन पर चलानी कार्यवाही की जा रही है। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रशासन सख़्त कदम उठा रहा है। सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने का आग्रह जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। बावजूद इसके जिन लोगों द्वारा मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा, उनको लेकर उमरिया जिले के चौक चौराहों में प्रशासनिक अमले द्वारा सख़्त कदम उठाते हुए चलानी कार्यवाही की जा रही है। जिले में वर्तमान में कुल 10 कोविड पॉजिटिव मरीजों को चिन्हित किया गया है, जिसके बाद प्रशासन कोविड संक्रमण रोकने के प्रयास से हरकत में दिखाई दे रहा है।