सीधी
विगत कई वर्षों से 12 जनवरी युवा दिवस के उपलक्ष्य में सीधी में भगवा यात्रा का आयोजन आम जन के सहयोग से निरंतर जारी है ।इसी तारतम्य में इस वर्ष भी यह आयोजन होना है ।जिसकी तैयारी और संपर्क लगातार जारी है ।हमेशा की तरह आम जन संपर्क अभियान में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं ।
सीधी के विभिन्न वार्डों में और अलग अलग थाना इकाइयों में भगवा यात्रा के निमित्त जन सम्पर्क ने अपनी गति पकड ली है।
बड़े हिंदूवादी नेताओं का सानिध्य हमेशा से इस आयोजन को मिलता रहा है ।इस वर्ष डासना मंदिर के पीठाधीश्वर श्री यति नरसिंहानंद सरस्वती जी का आगमन होना था किंतु सुरक्षा कारणों से उनका आगमन नही होगा उनकी जगह साध्वी सरस्वती जी का सानिध्य सीधी की जनता को प्राप्त होगा।
हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता कार्यक्रम की सफलता के लिए जी जान से लगे हुए हैं छुआछूत ऊंच नीच ,जाति पांति का भेद मिटाकर कर हिन्दू जन को जागरूक करने का कार्य करते हुए भगवायात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह किया जा रहा है ।