सीधी।
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित ई चिंतन सत्र के माध्यम से प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों को, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए कल्याणकारी योजनाओं विषय पर विचार रखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी देश को आत्मनिर्भर बनाने के मिशन में लगे हैं तो, हम कंधे से कंधा मिलाकर मध्य प्रदेश को कल्याणकारी राज्य बनाने में जुटे हैं।
पार्टी कार्यालय में आयोजित वर्चुअल संबोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष अमलेश्वर चतुर्वेदी, जिला महामंत्री विवेक कोल, डामनोजमिश्रा, अशोक पटेल, जिला मंत्री अमित प्रधान, जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे, सेमरिया मंडल अध्यक्ष संजय सिंह चौहान, मंडल महामंत्री सीता प्रसाद शर्मा शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य सरकार इतनी योजनाएं दे रही है कि उनका बखान करने के लिए महीनों कम पड़ सकता है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रमुख योजनाओं का बखान करते हुए बताया कि शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिए नल जल योजना, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, सस्ता अनाज कहीं से ,कहीं भी उपलब्ध हो इसके लिए वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, फुटपाथ व्यवसायी के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डल योजना, नौकर नहीं, मालिक बनाने की मंसा से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, इस्कील योजना, स्टार्टअप योजना, पहला सुख निरोगी काया के लिए आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसानों की आय दुगनी करने के लिए सिंचाई योजना, उन्नत बीज, नया कृषि अधिनियम, सहकारिता मंत्रालय, अटल पेंशन योजना, सांसद आदर्श गांव, दीनदयाल औषधि केंद्र, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जीवन ज्योति योजना, सम्बल योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम जैसी अनेकानेक योजनाएं और कार्यक्रम जनता के कल्याण के लिए लागू है ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री एक विजन और मिशन के साथ भारत को विश्व गुरु बनाने में लगे हुए हैं,जिसमें हम सबको अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन बखूबी करना होगा