सीधी।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष इंद्रशरण सिंह चौहान की अगुवाई में जिले भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पखवाड़े सेवा और समर्पण अभियान 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक शानदार और हर्षोल्लास के साथ- साथ अनेकानेक कार्यक्रम उपलब्धियों के साथ आयोजित किए जा रहे हैं।
सिहावल विधानसभा अंतर्गत सोनवर्षा मंडल में लोकसभा सांसद श्रीमती रीती पाठक के मुख्य आतिथ्य एवम भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान की अध्यक्षता में नमो उपवन का शानदार शुभारंभ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रीति पाठक ने कहा कि वृक्ष है तो जीवन है। वृक्ष हमारे सच्चे मित्र हैं। यह जन्म से लेकर मृत्यु तक हमारी दिनचर्या में शामिल है । प्राण वायु ऑक्सीजन हमें इन्हीं से प्राप्त होती है। वहीं अध्यक्षीय उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने नमो उपवन की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले के प्रत्येक मंडलों में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए नमो उपवन स्थापित किए जा रहे हैं। वृक्षों का रोपण और उनकी सुरक्षा सामाजिक जिम्मेवारी है, जिसका हम सभी को बखूबी निर्वहन करना चाहिए। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि नमो उपवन में फलदार और छायादार सैकड़ों पौधों का रोपण किया जा रहा है। उसके रखरखाव की व्यवस्था जन भागीदारी से सुनिश्चित की गई है।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से नमो उपवन के जिला प्रभारी उपाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, अंजू पाठक, रविचंद्र सिंह, अमलेश्वर चतुर्वेदी, मण्डल अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, पुनीत पाण्डेय, राजेश्वर पटेल, जिला मंत्री ज्योति कुशवाहा, नरेन्द्र सिंह चंदेल, गजराज सिंह, विनय द्विवेदी, सतीश तिवारी, मनीष सिंह, प्रदीप शुक्ल, वैकुंठ सिंह, अनिल गुप्ता, शिवकुमार द्विवेदी, धीरज सिंह, आशीष मिश्र, विक्रमादित्य मिश्र, महेंद्र यादव, रमेश यादव, रामसिया द्विवेदी, सिद्धार्थ गौतम, शिरीष शुक्ल, गिरीश द्विवेदी, शिवम सिंह, बृजेश द्विवेदी, राजेश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।