रीवा शहर: मध्यप्रदेश में इन दिनों बच्चों की पढ़ाई पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है.इसके लिए स्कूलों की व्यवस्थाओं पर जमकर खर्च किया जा रहा है. यहां तक कि प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर राज्य सरकार ने सीएम राइज स्कूल भी बनवाएं हैं जहां अनेक नई सुविधाएं दी जा रहीं हैं. एक ओर राज्य सरकार पढ़ाई पर करोडों रूपए खर्च कर रही है दूसरी ओर स्कूल आ रहे स्टूडेंट को जरा सी बात पर क्लास में बैठने से वंचित किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब डीईओ निरीक्षण पर निकले.
जानकारी के अनुसार उत्कृष्ट उमावि मार्तण्ड क्रमांक 1 में कई छात्र यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आए थे. इस पर प्राचार्य ने उन्हें स्कूल से बाहर निकाल दिया। यह मामला डीईओ के निरीक्षण में सामने आ गया. इस पर डीईओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्राचार्य को नोटिस थमा दिया।
बताते हैं कि डीईओ जीपी उपाध्याय स्कूलों के निरीक्षण पर थे। इसी क्रम में वे उत्कृष्ट उमावि मार्तण्ड क्रमांक 1 स्कूल भी पहुंचे. यहां उन्हें करीब 150 बच्चे गेट पर मिले। जब उन्होंने पूछताछ की तो पता चला कि इन बच्चों को यूनिफार्म पहनकर नहीं आने के कारण स्कूल से निकाला गया है. इसपर डीईओ ने प्राचार्य को नोटिस जारी कर दिया है.