नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। रेल पटरियों में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात चंदिया से लोरहा रेलवे स्टेशन के बीच अज्ञात युवक रेल ट्रैक के बगल से मृत पाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रेल पोल क्र. 991/15 के समीप मृत युवक का सन्दिग्ध परिस्थितियों में शव देखा गया था। घटना की जानकारी के बाद अल सुबह रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शिनाख़्त में जुटी। अंदेशा जताया जा र ज़रूरी कार्यवाही कर रही है। घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सका, वहीं मृतक की पहचान जुटाने के प्रयास में स्थानीय पुलिस जुटी हुई है।