नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के चंदिया रोड रेल्वे स्टेशन में कोरोना काल के बाद यात्री गाड़ियों का स्टॉपेज नहीं होने से क्षेत्रीय जनों में आक्रोश फैल रहा है। कई बार मांग करने के बाद स्पष्ट नतीजे नहीं दिखे, तो चंदिया सहित सैकड़ों गांवों के लोग एक विशाल जन समूह में तब्दील होकर एक उग्र आंदोलन का आगाज़ कर दिए। आज मंगलवार को हजारों की संख्या बल में जन नागरिक एकत्रित होकर चंदिया रेल्वे स्टेशन के पटरियों में बैठे हुए हैं। क्षेत्रीय जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा का कहना है, कि आंदोलन लगातार जारी रहेगा। जब तक मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक रेलवे ट्रैक को जाम रखा जाएगा। रेल रोको आंदोलन में नगरवासी सहित आसपास के ग्रामीण जन भी पहुंचे हुए हैं, और ट्रेनों के ठहराव को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
चल रहा था क्रमिक भूख हड़ताल का दौर :
बता दें कि पिछले 15 दिनों से लगातार चंदिया और आसपास के गांवों के लोग एकत्रित होकर बारी बारी से भूख हड़ताल पर बैठ रहे थे, जहां आज मंगलवार को क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने चंदिया रोड रेल्वे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन को लेकर पटरियों पर कब्जा जमा लिया। और रेल प्रशासन मुर्दाबाद के साथ आवाज बुलंद कर जन नागरिक रेल्वे ट्रैक पर बैठे हैं। उनका कहना है, जब तक रेल प्रबंधन मांगों को पूर्ण नहीं करता वे नहीं हिलेंगे।नगर और आसपास के क्षेत्र के लोगों ने कहा कि यात्री गाड़ियों के ठहराव ना होने के कारण उन्हें आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं छात्रों और मरीजों को भी बहुत परेशानी हो रही है।
नही बन रही सहमति! :
पन्द्रह दिनों से चल रहे आंदोलन ने आज उग्रता धारण कर ट्रैक हाईजैक कर लिया, इससे दोनों ओर से आने वाली रेल गाड़ियों के पहिये थम गए हैं। चंदिया नगर में आंदोलन के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और क्षेत्रीय संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के बीच कई बार वार्ता हुई। सूत्रों की माने तो बातचीत के बाद भी कोई सहमति नहीं बन सकी और यात्री गाड़ियों के ठहराव को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
रेल्वे फाटक और स्टेशन में लागू धारा 144 :
उमरिया कलेक्टर ने आंदोलन को उग्र न हो के मद्देनजर बीते दिन चंदिया नगर रेलवे स्टेशन और रेलवे फाटक के आसपास धारा 144 लागू कर दिया था। जिसके मुताबिक पांच और पांच से अधिक लोगों की भीड़ एकत्रित होने पर प्रतिबंधित थे। क्षेत्रीय पत्रकारों ने बताया कि इसके बावजूद भी प्रशासन उन्हें रोकने में नाकाम साबित हुआ है। जन समुदाय भारी संख्या में एकत्रित होकर एक साथ रेल्वे पटरियों पर जाकर बैठ गए। वहीं जिला प्रशासन भी मौजूद स्थिति में नजर बनाए हुए। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तैनात पुलिस बल स्थिति में नजर रखे हुए है। डीसीएम विकास कश्यप ने कहा, कि लोगों की मांगों सहित हर स्थिति को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक जानकारी दे रहे हैं।