आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
सीधी। रायपुर कर्चुलियान ने उप्र की कोरांव टीम को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच में रायपुर कर्चुलियान की तरफ से शानदार गेंदबाजी करने के लिए आकाश को मैच आफ द मैच के खिताफ से नवाजा गया। मैन आफ द मैच के स्पांसर गांधी चौक स्थित हम लोग मेंस वेयर के संचालक द्वारा आकाश को सम्मानित किया गया।
बृहस्पतिवार को सीधी के छत्रसाल स्टेडियम में खेले गए लांस नायक शहीद सुधाकर सिंह सीजन सात क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला रायपुर कर्चुलियान और उत्तर प्रदेश की कोरांव टीम के बीच खेला गया। रायपुर कर्चुलियान की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश कोरांव टीम की पहला विकेट मैच की पहली ही गेंद में गिर गया। कोरांव टीम के कप्तान विजय पांडे प्रिंस की पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर कैच आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रोमल ने सत्यम मिश्रा के साथ पारी को संभालने की कोशिश की। पर छठे ओवर में गेंदबाजी करने आए आकाश ने कोरांव के झटके पर झटके देना शुरु किया। आकाश ने ओवर पहली ही गेंद पर तेजी से बल्लेबाजी कर रहे आकाश को 30 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसी ओवर में विनोद पांडे को शून्य के स्कोर पर आउट कर कोरांव को दोहरा झटका दिया। इससे पहले की कोरांव की टीम संभलती आठवें ओवर में गेंदबाजी करने आए आकाश ने सत्यम मिश्रा को 11 के स्कोर पर पवेलियन भेजकर एक और बड़ा झटका दिया। इसके बाद बाकी का काम दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे अमन सिंह ने कर दिया। आकाश और अमन सिंह के चार-चार विकेट लेने के कारण कोराव की टीम 16.5 ओवर में 113 के स्कोर पर आल आउट हो गई। कोराव की तरफ से रोमल ने 30, बासू ने 16 और विकास 15 रन बनाएं। रायपुर कर्चुलियान की तरफ से प्रिंस ने दो खिलाड़ियों को आउट किया।
जवाब में 114 रनों से लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर कर्चुलियान ने धमाकेदार शुरुआत की। टीम ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तेजी से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। टीम का पहला विकेट सचिन पांडे के रूप में मैच ने नौंवे ओवर में गिरा। सचिन ने 31 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 30 रने की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे टीम के कप्तान कुलदीप भी बिना खाता खोले शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। एक समय लगा कि कोरांव की टीम मैच में वापिसी करेगी, पर चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए राजा भारती ने दो चौके और दो छक्के के साथ 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टीम को आठ विकेट से जीत दिला दी। टीम की ओर से सर्वाधिक 55 रन बनाएं। कोरांव की तरफ से बसु और ललित ने एक-एक विकेट लिए। कोरांव टीम के सबसे में निपटा देने के लिए रायपुर कर्चुलियान के आकाश को मैन आफ स मैच के खिताब से नवाजा गया।
मुकाबला शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान, राजेश सिंह उर्फ मंगल पांडेय साहब, अनिल सिंह (ददरी), वरिष्ठ पत्रकार आनंद अकेला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें बेहतर खेल के लिए शुभकामनाएं दी। मैच के समापन पर खेल से प्रभावित होकर खिलाड़ी को बेहतरीन सिक्सर लगाने पर 1500 रुपये की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
मैच के सफल संचालन में गौरव सिंह, अजीत सिंह के साथ अंपायरिंग की भूमिका में पुष्पराज सिंह सोलंकी, राजेन्द्र भारती थे, जबकि कुलदीप मिश्रा ने कमेंटेटर और विक्की तथा उनके सहयोगी ने स्कोरर रहे।