आनन्द अकेला की रिपोर्ट
भोपाल। विधानसभा क्षेत्र में चारों तरफ विकास कार्य चल रहे हैं लेकिन अतीत के पन्ने पलटकर देखो तब हमें विकास कार्यों का महत्व पता चलेगा। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बिलहरा में आयोजित प्रधानमंत्री आवाज हितग्राही को राशि वितरण समारोह में कहीं। श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आज से 25 वर्ष पहले न तो सड़के थी, न ही बिजली और न ही हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल थी, जिसके कारण सुरखी विधानसभा क्षेत्र अविकसित तथा पिछड़े हुए क्षेत्रों में गिना जाता था। मैं भी अपनी जीप में तसला और फावड़ा, गैंती लेकर चलता था। कई जगहों पर जीप नहीं जा पाती थी तो सड़क की खुदाई कर आगे बढ़ते थे, लेकिन अब सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में पक्की सड़कें, बच्चों के लिए स्कूल, हर घर में बिजली सहित शहर जैसी व्यवस्थाएं आप सब के आशीर्वाद से मैंने जुटाई है। हमारा सुरखी अब विकासशील तथा विकसित क्षेत्रों में शामिल हो गया है । इसलिए कहते हैं कि विकास का असली महत्व तभी समझ में आएगा जब हम अतीत के पन्ने खोलेंगे ।
बिना दृढ़ इच्छाशक्ति के विकास नहीं होता :
विकास करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है। बिना दृढ़ इच्छाशक्ति के विकास नहीं हो सकता। श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा की विकास करने की नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण भारत में तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मेहनत से प्रदेश के हर गरीब का पक्का मकान बनने जा रहा है। हमारे सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हर पात्र हितग्राही का पक्का मकान होगा । यह हमारा संकल्प है। हितग्राहीके खातों में 10 करोड़ रुपए की राशि डाल दी है, जल्दी ही अपने सुंदर मकान का आप लोग काम लगाएं। श्री राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मेरा मन और मेरी आत्मा बसती है। इसके विकास के लिए मैं दिन रात मेहनत करता हूं ताकि हमारा क्षेत्र भी शहरों की तरह सुख-सुविधा वाला क्षेत्र बन जाए और अब हमारे क्षेत्र की तस्वीर बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि यह विकास रथ निरंतर चलता रहेगा।
करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन :
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बिलहरा में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। जिनमें मुख्य रुप से राजस्व अधिकारी कर्मचारियों के लिए आवास, संजीवनी क्लीनिक सहित सीसी रोड, मंगल भवन जैसे अनेकों विकास कार्य सम्मिलित रहे।
छात्रों को वितरित की साइकिल :
छात्र-छात्राओं के लिए के लिए साइकिल वितरित कर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा लाडली लक्ष्मी योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों के लिए प्रमाण पत्र तथा किसान सम्मान निधि के प्रमाण पत्र वितरित करते हुए साहू धर्मशाला के लिए 15 लाख की राशि स्वीकृत की।
इस अवसर पर भाजपा नेता लखन चौबे, महेश गुरु, अशोक मिश्रा, बृजेश तिवारी , युवा नेता आकाश सिंह राजपूत ,भगवानी पटेल ,महिला मंडल मोर्चा अध्यक्ष सपना दुबे ,राकेश तिवारी, राजा जितेंद्र सिंह , घनश्याम ,मनीष गर्ग काशीराम अहिरवार ,बब्बू अहिरवार, रघुराज लोधी, लखन भार्गव, भगवान रानी, गौरव गर्ग युवा मोर्च सहित बिलहरा नगर परिषद की पार्षद अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।