रीवा। रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र से रेप का ऐसा मामला सामने आया है जिसके लेकर पुलिस न केवल हैरान है बल्कि बेहद पशोपेश में हैं। पति के सामने ही एक युवक ने महिला के साथ शारीरिक सम्बन्ध बना लिए और घटना के बारे में न तो महिला को जानकारी लगी और न उसके पति को। जब महिला को अपने साथ हुई वारदात का एहसास हुआ तो उसने मामले के रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले की मऊगंज थानाक्षेत्र में रतनगवां गाँव है। जहाँ एक झोपड़ में रहने वाली 27 वर्षीय महिला द्वारा मऊगंज थाना पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर बताया गया कि उसका बलात्कार हुआ है।
महिला ने पुलिस को बताया कि वह गत 13 मई की रात्रि अपने पति और बच्चे के साथ एक बिस्तर में सो रही थी, इसी दौरान उसके साथ एक युवक द्वारा बलात्कार किया गया। महिला को उस वक़्त यह महसूस हुआ कि उसके पति द्वारा ही शारीरिक सम्बन्ध बनाए जा रहें हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसे इस बात का आभास हुआ तो वह चीखने लगी, इसके बाद आरोपित वहां से भाग निकला।
मामले को लेकर मऊगंज एएसपी विजय रावत ने बताया कि महिला द्वारा मऊगंज थाना में बलात्कार होने की सूचना दी गई है। चूंकि जिस पर आरोप लगाया जा रहा है उसका महिला के पति के साथ पुराना विवाद भी है। इसलिए मामला संदिग्ध भी लग रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है, शिकायतकर्ता का मेडिकल कराया जाएगा एवं तथ्य की वास्तविकता सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोट: खबर एजेंसी से ली गई है जिसे नेशनल फ्रंटियर की टीम ने संपादित नहीं किया है।