सीधी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 96 स्थापना दिवस विगत विजया दशमी को मनाया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति सम्पूर्ण विश्व मे जहां जहां भी संघ की शाखाएं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संचालित हैं वहां विजया दशमी कांउत्सव संघ की स्थापना के उत्सव के रूप में मनाया जाता है ।
इसी तारतम्य में सीधी नगर का विजया दशमी उत्सव विगत दिवस मनाया गया उसी परिपेक्ष्य में आज रविवार को एक पथ संचलन निकाला गया ।जिसमें सीधी नगर के स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई तत्पश्चात सीधी जिला कार्यवाह का संक्षिप्त उदबोधन प्राप्त हुआ ।उदबोधन के पश्चात शहर के विभिन्न मार्गों से पथ संचलन निकाला गया ।कार्यक्रम में विभिन्न अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।डॉक्टर राजेश मिश्रा, श्री बाला प्रसाद जी ,सुमित जायसवाल प्रान्त संयोजकयुवा वाहिनी हिन्दू जागरण मंच ,पुनीत त्रिपाठी जिला अध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच ,वनवासी विकास परिषद से श्री द्वारिका प्रसाद जी की उपस्थिति रही।
पथ संचलन गांधी चौक स्थित संघ कार्यालय से अस्पताल तिराहा पृथ्वीराज चौक होते हुए पुराना हनुमान मंदिर सर्वोदय चौक बजरंग अखाड़ा होते हुए ,सरदार पटेल पुल लालता चौक, गांधी चौक होते हुए वापस संघ कार्यालय माधव सदन में सम्पन्न हुआ ।संचलन में घोष वादन आकर्षण का केंद्र रहा ।
सम्पूर्ण संचलन के दौरान पुलिस विभाग यातायात व्यवस्था और सुरक्षा में मुस्तैद रहा ।