सीधी:
सीधी जिले में आये दिन नई-नई घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बलात्कार, हत्या, लूटपाट, मारपीट ऐसी ही न जाने कितनी ही घटनाएं हो जाती हैं, मगर शासन-प्रशासन की नींद खुलने का नाम ही नहीं ले रही।
जहां कोई एक आम इंसान किसी घटना को अंजाम दे, तो उसके ऊपर कार्यवाही करने में समय नहीं लगता और यदि उसी घटना को को जाना-माना व्यक्ति किसी पार्टी का कार्यकर्ता या नेता अंजाम दे, तो उसके ऊपर कार्यवाही करने में शासन-प्रशासन के पांव फूल जाते हैं।
ऐसी ही एक घटना सामने आयी है, जो कि ग्राम पडऱा, थाना-जमोड़ी के निवासी रामावतार साहू पिता बहादुर साहू की जमीन (भूमि क्र. 210/6 एवं 210/12) पर कब्जा करने के उद्देश्य से 02/04/2021 को दोपहर 12 बजे
प्रकाश सिंह परिहार, रवि सिंह पिता धीरेन्द्र सिंह परिहार ने दबंगई पूर्वक अपनी जे सी बी. मशीन के साथ जाकर फरियादी की जमीन पर गड़े हुए खंबे, जो कि लोहे की रॉड से बना हुआ था एवं उन्हीं खंभों में बंधी कंटीली तार को जेसीबी मशीन से उखाडऩे लगा, फरियादी द्वारा जब उसका विरोध किया गया, तो प्रकाश सिंह परिहार, रवि सिंह परिहार एवं उनके साथियों ने गंदी-गंदी गालियां और अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा जे सी बी मशीन में खंभे व तार रखकर ले गया, जिसकी बाजार की कीमत 24000 रुपये है।
प्रकाश सिंह व उसके साथियों के खिलाफ पहले भी फरियादी द्वारा जमोड़ी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।आखिर क्यों?
क्योंकि प्रकाश सिंह अपने आप को कांग्रेस का नेता बताते हैं ,इसलिए पुलिस कार्यवाही करने में अपने आपको सक्षम नहीं मान रही , फरियादी गरीब है, इसलिए शासन-प्रशासन को कई बार सूचित करने के बाद भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही हुई । यदि कोई घटना-दुर्घटना होती है, तो इसमें पूरा दोषारोपण शासन-प्रशासन के ऊपर होगा।
यद्यपि फरियादी ने उक्त संबंध में अपर कलेक्टर महोदय के यहां निगरानी की थी जिस पर माननीय अपर कलेक्टर द्वारा फरियादी के पक्ष में निषेधाज्ञा जारी कर अनावेदक गण को किसी भी प्रकार से निर्माण करने और हस्तक्षेप करने से आगामी दिनांक तक के लिए रोक लगा दी थी किन्तु सरहंग अनावेदकों द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए यह कृत्य कारित किया गया ।
फरियादी रामावतार साहू काफी भय के माहौल में हैं और प्रशाशन से अपनी संपत्ति और जान माल की रक्षा की गुहार लगा रहा है।