सीधी
विन्ध्य प्रदेश के पुनर्गठन हेतु आंदोलन रत मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी का सीधी जिले में तूफानी दौरा आज टिकरी ग्राम में सम्पन्न हुआ।सीधी जिले की सीमा में रामपुर नैकिन तहसील के विभिन्न ग्रामो से प्रारंभ हुआ संपर्क अभियान शायं मझौली जिले के टिकरी ग्राम में समाप्त हुआ ।
उच्च विश्राम गृह में आयोजित हुई पत्रकार वार्ता
सीधी के उच्च विश्राम गृह में शायं 5 बजे आयोजित पत्रकार वार्ता में सीधी के गणमान्य पत्रकारों की उपस्थिति में आयोजित पत्रकार वार्ता में मां शारदा की नगरी मैहर के लोकप्रिय विधायक श्री नारायण त्रिपाठी ने मेरा विन्ध्य हमे लौटा दो कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की ,जिसमे कोरोना काल के पूर्व और उसके पश्चात के कार्यक्रमों का विवरण दिया ।जिसमें मैहर ,सतना रीवा ,सीधी चुरहट के कार्यक्रमों का और कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कई कार्यक्रम स्थगित करने पड़े ,का जिक्र किया गया।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हए श्री त्रिपाठी ने बताया कि विन्ध्य प्रदेश के गठन के लिए मैं कटिबद्ध हूँ, इसके लिए अगर मुझे कोई भी कीमत चुकानी पड़ी तो उसके लिए भी हम तैयार हैं उन्होंने यह भी कहा कि इसमें मीडिया का सहयोग अपेक्षित है।साथ ही हर उस सामाजिक संगठन का साथ भी चाहिए जो विन्ध्य के पुनर्गठन हेतु प्रयासरत हैं।अकेले चलना मेरा काम नही सबको साथ लेकर और विन्ध्य की विरासत को संजोकर के हम माननीय अटल बिहारी वाजपेयी के स्वप्न को साकार करने की ओर अग्रसर हो रहे हैं इस हेतु समाज के हर वर्ग का साथ हमे चहिये।
एक और सवाल के जवाब में श्री त्रिपाठी ने कहा कि मैं स्वयं सत्ताधारी दल का विधायक हूँ और अपने मुहिम के बारे में मैने अपने संगठन और माननीय मुख्यमंत्री जी को भी अवगत करा दिया है, यद्यपि सरकार की तरफ से अभी तक अस्वासन नही मिला है लेकिन इसके लिए हम प्रयासरत हैं किंतु उसके पूर्व विन्ध्य प्रदेश की मांग को जन जन तक जनजागरण करना ही एक मात्र लक्ष्य है ।
आगामी 2023-24तक हम सम्पूर्ण विन्ध्य में प्रदेश की मांग हेतु जनांदोलन खड़ा करने की तैयारी में लगे हैं ,इस कार्य को पूरा करना मेरा लक्ष्य है इसके हेतु किसी भी प्रकार का त्याग करना पड़े तो मैं तैयार हूँ।
कोरोना संक्रमण के कारण हमारे आंदोलन की गति धीमी जरूर हुई है किंतु यह रुकी नही है संक्रमण की भयावहता को देखते हुए हम रैलियां न कर छोटेग्राम स्तर पर संपर्क कर रहे हैं इसी निमित्त आज का यह कार्यक्रम आयोजित था ।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि हमारे साथ संघ के पूर्व प्रचारक कुशल संगठक मां नर्मदा के भक्त श्री अरुण जी का साथ है जो कार्यक्रम की सूक्ष्मतम रूपरेखा बनाते हैं जिस से सम्पूर्ण क्षेत्र में अंतिम छोर तक संपर्क करने में आसानी हो जाती है ,अरुण जी के सहयोग और हमारे कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम का परिणाम है कि हमे समाज के सभी वर्गों का सहयोग प्राप्त हो रहा है ।
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में “हमारा विन्ध्य हमे लौटा दो” की आवाज धीरे धीरे ही सही किन्तु गूँजने लगी है और वह समय भी जल्दी ही आएगा जब हम इस कार्य मे सफल हो जाएंगे ।
तब रीवा, सीधी ,सतना ,शहडोल ,पन्ना ,छतरपुर ,कटनी अनूपपुर,सिंगरौली आदि क्षेत्रों का सही मायने में विकास संभव हो पायेगा ।
यही भारत रत्न अटल बिहारी जी को सच्ची श्रधांजलि होगी क्योंकि उनका भी यही मानना था कि प्रान्तों का छोटा होना विकास हेतु आवश्यक है।