रीवा। रीवा की युवती का उसके करीबी सहकर्मी ने अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। युवक ने युवती को कहीं और शादी नहीं होने देने की दी। युवती की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छिंदवाड़ा में एक युवक पर अपनी साथी सहकर्मी जो मध्यप्रदेश के रीवा जिले की निवासी है उसका अश्लील वीडियो वायरल करने और धमकाने का आरोप लगा है। निजी बैंक में नौकरी करने वाली युवती का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले सहकर्मी को पुलिस ने छिंदवाड़ा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया, जिसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि निजी बैंक में काम करने वाले सुरेंद्र महोबिया निवासी छिंदवाड़ा के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कराया था, जिसे छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि वह सहकर्मी युवती का वीडियो बनाकर उसकी शादी में व्यवधान उत्पन्न करने की धमकी दे रहा था, इतना ही नहीं आरोपी ने सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल कर दिया था। जिससे परेशान होकर युवती ने रायपुर कर्चुलियान थाने में शिकायत दर्ज करायी।
मामला दर्ज करने के बाद रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने छिंदवाड़ा से आरोपी को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि युवती की शादी दूसरे जगह तय हो गई थी, जिससे नाराज होकर आरोपी ने सोशल मीडिया में एनिमेटेड अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करते युवती को बदनाम करने का प्रयास किया था।
नोट: खबर एजेंसी से ली गई जिसे नेशनल फ्रंटियर की टीम ने सम्पादित नहीं किया है।