रीवा : रीवा में महिला एवं बाल विकास विभाग की शहरी परियोजना आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका के पद पर भर्ती की प्रक्रिया की जा रही है। इसके लिये आवेदन पत्र 16 जुलाई तक परियोजना कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं।
परियोजना अधिकारी जीवेन्द्र सिंह ने बताया कि वार्ड क्रमांक 21 में आंगनवाड़ी केन्द्र कटरा क्रमांक 21/4 तथा वार्ड क्रमांक 2 लखौरीबाग आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 7 में कार्यकर्ता के एक-एक पद के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
इसी तरह आंगनवाड़ी सहायिका के 7 पदों के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। वार्ड क्रमांक 41 में बिछिया क्रमांक 4, वार्ड क्रमांक 43 में चिरहुला 43/3, वार्ड क्रमांक 44 महाजनटोला में क्रमांक 44/1, वार्ड क्रमांक 36 में कोतवाली क्रमांक 4, वार्ड क्रमांक एक में निपनिया आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक एक, वार्ड क्रमांक 14 में समान आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक एक तथा वार्ड क्रमांक 34 तकिया में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 के लिये सहायिका पद का आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
इस संबंध में आवश्यक नियम, निर्देश तथा जानकारी विभागीय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमपीडब्ल्यूसीडी एमआईएस डॉट जीओभी डॉट इन पर उपलब्ध है। परियोजना कार्यालय से भी आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते हैं।
नोट: यह खबर एजेंसी से ली गई है जिसे नेशनल फ्रंटियर की टीम ने संपादित किया है।