रीवा। रीवा शहर की शांत फिजाओं को न जाने किसकी नजर लग गई। महिलाएं अपने पति साथ भी सुरक्षित नहीं है। रीवा के रीठी में दो हैवानों ने महिला की आबरू लूटने की कोशिश की। पत्नी की इज्जत बचाने के लिए सामने आए पति को हैवानों ने चाकू से गोदकर उसका सीना फाड़ डाला। पति को बचाने के लिए अर्द्धनग्न हालात में महिला हैवानों से भिड़ गईं। पर उन्होंने महिला को छत से धक्का दे दिया। जिससे उसकी कमर टूट गई। रीवा में हुई इस वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाने के रीठी गांव में रज्जन गुप्ता के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का कार्य करने वाले अजय उर्फ राजा चौधरी पिता कंघीलाल चौधरी 22 वर्ष निवासी कुसेदर थाना सलैहा जिला पन्ना व पत्नी नेहा चौधरी पर सोते समय दो लोगों ने हमला कर दिया था। युवक पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई जबकि पत्नी को छत से फेंक दिया।
इस घटना की जांच कर रही पुलिस ने आरोपियों की तलाश में स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो घटना दिनांक को कुछ दूर स्थित तालाब के पास अभितेश पाठक उर्फ शिब्बू निवासी खड्डा व एक नाबालिग के साथ बैठकर शराब पीने की जानकारी मिली। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना की सत्यता सामने आ गई। जानकारी के अनुसार रात में आरोपी ने नाबालिग के साथ बैठकर शराब पिया और जब शराब का नशा चढ़ गया तो वे युवती के साथ बलात्कार करने पहुंच गए। दम्पत्ति निर्माणाधीन घर की छत में सो रहे थे। आरोपी व नाबालिग छत में पहुंचे और सोती हुई महिला के कपड़े उतार दिये। जिससे वह चीख पड़ी। पत्नी की चीख सुनकर युवक की नींद भी खुल गई और आरोपियों को रोकने लगा। इस दौरान नाबालिग ने उसके सिर पर पत्थर मारा जिससे वह गिर पड़ा। उस समय पत्नी काफी कम कपड़ों में थी और उसी स्थिति में आरोपियों से पति को बचाने के लिए भिड़ गई। दोनों ने मिलकर महिला को छत से नीचे धक्का दे दिया। तभी युवक उठा तो आरोपी ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किये। उसका पूरा पेट फट गया और आंते बाहर आ गई।
होश में आते ही पूंछा पति कैसा है
पति को बचाने के लिए अर्द्ध नग्न हालत में बदमाशों से भिडऩे वाली महिला को सुबह होश आया था। होश में आते ही उसने अपने दर्द को भुलाकर सबसे पहले पति के बारे में परिजनों से पूंछा था। परिजन सुबह तो उसके ठीक होने की जानकारी देते रहे लेकिन जब पूरा परिवार रोते बिलखते पहुंच गया तब उसे जीवन साथी के साथ छोड़कर जाने की जानकारी हुई। परिजन उसे भी अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर पन्ना ले गए है। पीठ के बल गिरने से उसके कमर में काफी चोट है।
आरोपियों से पूछताछ जारी
युवक की हत्या कर पत्नी को छत से धक्का देने वाले आरोपी व उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बलात्कार के इरादे से घटनास्थल पर आए थे लेकिन युवक द्वारा विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है।
आदित्य प्रताप सिंह, टीआई सिटी कोतवाली
नोट खबर एजेंसी से ली गई है जिसे नेशनल फ्रंटियर की टीम ने संपादित नहीं किया।