रीवा। रीवा के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में 11वीं की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। शनिवार सुबह वह स्कूल जाने का कहकर घर से निकली थी। इसके बाद वापस नहीं लौटी। इसी बीच परिजन के मोबाइल पर 9 लाख रुपए फिरौती मांगने का मैसेज भी मिला है। फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
शनिवार सुबह करीब 16 वर्षीय छात्रा स्कूल के लिए निकली थी। शाम तक वापस नहीं लौटी, तो परिवार वालों ने तलाश शुरू की। इसी दौरान एक मैसेज ने परिवार वालों के होश उड़ा दिए। मोबाइल पर बेटी को किडनैप करने का मैसेज आया था। साथ ही, छोड़ने के बदले 9 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। इस पर परिवार वालों ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।
सतना में मिली लोकेशन
पुलिस ने मोबाइल से भेजे मैसेज के आधार पर साइबर की मदद से तलाश शुरू की। पुलिस को मोबाइल की लोकेशन सतना में मिली। रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी मृगेंद सिंह बताया, मैसेज लड़की के मोबाइल से ही भेजा गया था। इसके बाद पुलिस ने लोकेशन के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें छात्रा अकेले जाते दिखी है। वहीं, परिवार वालों का कहना है कि उसके पास कोई मोबाइल नहीं था।
अब बंद आ रहा मोबाइल
फिरौती की रकम मांगने के बाद मैसेज भेजने वाला मोबाइल बंद है। वहीं, पुलिस ने मोबाइल ट्रैस कर एक महिला का बयान लिया है। पुलिस का कहना है, छात्रा ने बस में बैठी एक स्कूल प्राचार्य से वाईफाई भी लिया था। छात्रा ने कहा था कि फॉर्मेसी करने भोपाल जा रही हूं।
नोट: यह खबर एजेंसी से ली गई है जिसे नेशनल फ्रंटियर की टीम ने सम्पादित नहीं किया है।