रीवा। रीवा के शहरी इलाके में दिनदहाड़े यूपी की महिला समेत तीन लोगों ने घर से युवती का अपहरण कर लिया और उसे अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर पीडि़त पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है।
स्थानीय लोगों के सामने ले गए
शहर के विश्वविद्यालय क्षेत्र में युवती घर में अकेली थी और उसका पिता प्रतिदिन की तरह ठेला लगाने चला गया था। शाम को आमिर खान, मुन्ना खान व मुन्ना खान की पत्नी उसके घर आए थे और युवती को डरा-धमकाकर जबरदस्ती अपने साथ ले गए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी घटना देखा था। रात में जब पिता वापस आये तो युवती घर में नहीं थी। तलाश करने पर स्थानीय लोगों ने उसे घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पीडि़त ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक आरोपी और पीडि़त युवती का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
साइबर की मदद से आरोपियों का लोकेशन ट्रेस कर रही पुलिस
इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस साइबर की मदद ले रही हैं। हालांकि अभी तक उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। युवती को आरोपी कहां लेकर गए हैं इस बात का पुलिस पता लगा रही है। तीनों आरोपी अपने घर में नहीं है। ऐसे में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि युवती को कहीं बाहर लेकर गए हैं। युवती की फोटो पुलिस ने सभी थानों के साथ जीआरपी को भेजी है।
विश्वविद्यालय थाने में एक युवती के अपहरण की शिकायत दर्ज हुई है जिसमें मामला दर्ज कर लिया गया है। युवती सहित आरोपियों की तलाश की जा रही है। सभी जगह युवती के संबंध में सूचना भिजवा दी गई है।
शिव कुमार वर्मा, एएसपी रीवा
नोट: खबर एजेंसी से ऑटो फीड द्वारा ली गई है जिसे नेशनल फ्रंटियर की टीम ने संपादित नहीं किया है।