सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई)
चुरहट। ग्राम भेलकी में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। दिन गुरुवार दिनांक 2 दिसंबर 2021 को शाम के समय ‘कृष्णा बस’ वाहन क्रमांक एमपी 17 पी 1148 जो कि रीवा से सीधी की ओर जा रही थी और बाइक सवार सीधी से रीवा की ओर जा रहे थे। बाइक में एक युवक व महिला थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुरहट से मोहनिया घाटी तक की सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण बाइक फिसल गई थी। उसी समय रीवा से सीधी की ओर जाने वाली कृष्णा बस आ रही थी और टकरा गई।
इस हादसे में कृष्णा बस के बाइक से टकराने पर महिला के सिर में चोट लगने से खोपड़ी फूट गई और महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक महिला का नाम रेशमा रजक उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है।
मोहनिया चौकी प्रभारी प्रमोद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम करते हुए शव को शव परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट भेज दिया गया है एवं वैधानिक कार्यवाही शुरू की जा चुकी है।