नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। कोतवाली थाना के अंतर्गत नेशनल हाईवे (NH) 43 में भरौला बस स्टैण्ड के समीप सड़क खूनी लथपथ हो गई। दरअसल मिली जानकारी अनुसार एक दोपहिया में सवार 4 लोग लोढ़ा से लदेरा जा रहे थे, तभी आ रहे टैंकर से भरौला बस स्टैण्ड के पास दोपहिया वाहन की टक्कर हो गई, जिसमें दोपहिया में सवार 3 लोग घायल हो गए, जबकि वहीं एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई। घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया। सूचना के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची। वहीं टैंकर चालक फरार बताया जा रहा है। घायलों में श्रीराम बैगा पिता सुखलाल बैगा उम्र 42 वर्ष और उनकी पत्नी कुसुम बैगा उम्र 35 वर्ष और अंकुर लाल 22 वर्ष बताए जा रहे है। जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है।