नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। युवक के खून से आज नेशनल हाइवे लाल हो गई। उमरिया-शहडोल नेशनल हाईवे में एक दर्दनाक हादसे को जिसने भी देखा उसके रूंह कांप उठे। इस सबन्ध में मिली जानकारी अनुसार घटना राखड़ से भरे बलकर के ओव्हरटेक मामले का है, जिसमें सुबह तक़रीबन 10 बजे शहडोल जिले के सोहागपुर निवासी जावेद हुसैन पिता साहेब हुसैन उम्र करीब 42 वर्ष मोटरसायकिल बाइक से पाली की ओर आ रहा था, तभी मोर्चा फाटक के समीप राखड़ लोड बलकर क्रमांक एमपी 65 एच 5850 को ओव्हरटेक कर आगे बढ़ने की कोशिश किया। सूत्रों की माने तो वहीं बलकर अनियंत्रित होने से इसके चपेट में बाइक चालक आ गया, जिससे घटना स्थल पर ही जावेद की मौत हो गई।
फ़रार हो गया चालक :
बताया गया कि एमपी 65 एच 5850 बलकर अनुपपुर के जैतहरी से राखड़ लोड कर मैहर जा रहा था, जिसके बाद उमरिया जिले के घुनघुटी थाना अंतर्गत आने वाले मोर्चा फाटक के पास यह दर्दनाक हादसा सुबह 10 बजे हो गया। वहीं बताया गया कि हादसे के बाद से बलकर चालक और परिचालक फरार हो गए है।
तफ़्तीश में पुलिस :
दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर घुनघुटी पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की तफ़्तीश में जुट गई। वहीं घटना के उपरांत बलकर चालक व परिचालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश भी पुलिस कर रही है।