नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। आज अल सुबह जिले में दो सड़क हादसे हुए। दोनों हादसे शहर के विपरीत दिशाओं में हुए। एक घटना उमरिया-शहपुरा मार्ग में हुई, जिसमें हुंडई कम्पनी की क्रेटा कार वाहन अनियंत्रित होकर सुबह तक़रीबन 5:00 बजे शहपुरा मार्ग स्थित क्रूर बाबा के समीप हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी अनुसार कार सवार यात्री मंडला जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हूए। इस घटना में छमपुरिया धुर्वे पिता रामदीन धुर्वे उम्र 45 गम्भीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं, जिन्हें हेड इंजुरी सहित क़ई जगह चोटें लगी है। साथ ही इनके अलावा वाहन में सवार जनक पिता सदर लाल मसराम उम्र 46 वर्ष के भी पैर सहित शरीर के क़ई अंग जख्मी है।
पेड़ से टकराई बोलेरो :
वहीं दूसरी घटना कोतवाली थाना अंतर्गत अमहा फाटक के समीप तक़रीबन 04:00 बजे घटित हुई। जहां बोलेरो एमपी18टी1678 की एक पेड़ से जा टकरा गई। इस हादसे में पाली थाना अंतर्गत ग्राम जमड़ी निवासी शंकर पिता कल्याण सिंह उम्र 30 वर्ष व जय प्रकाश पिता परम लाल सिंह उम्र 21 वर्ष घायल हो गए। सड़क हादसे में जख्मी हुए दोनों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है, जहाँ वे इलाजरत है। बताया गया कि उक्त व्यक्ति कटनी से लौट रहे थे, जो उमरिया-करकेली मार्ग में अमहा फाटक के समीप वाहन की पेड़ से टक्कर के दौरान हादसे का शिकार हो गए।