नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के
मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोड़का तिराहे के समीप बीती मध्य रात्रि एक अज्ञात वाहन और बाइक के टकराव से बाइक में सवार 2 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत का मामला प्रकाश में आया है।
सूत्रों ने बताया कि डोंडका तिराहे के पास आज बुधवार को बीती रात लगभग 1:00 बजे किसी अज्ञात वाहन ने धीरेंद्र पिता रण दमन सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी कुठुलिया और परमेश्वर पिता लक्ष्मण सिंह निवासी लखनौटी को टक्कर मार दिया। इस दर्दनाक हादसे में घटनास्थल पर ही उक्त दोनों युवकों की मौत हो गई। जबकि घटना के उपरांत वाहन चालक सहित फरार होना बताया जा रहा है। स्थानीय जनों के द्वारा सड़क हादसे की जानकारी डायल 100 को दी गई, जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने अन्य कार्यवाही कर मृतकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में शवपरीक्षा (पोस्टमॉर्टम) के लिए लाया, जहां मृतकों के परिजनों के पहुंचने की भी जानकारी मिली है। बताया गया कि दोनों युवक ग्राम खोली गए थे, जहां से देर रात ग्रह ग्राम वापस लौटते वक्त दोनों सड़क हादसे का शिकार हो गए।