नेशनल फ्रंटियर सीधी द्वारा कई बार इस मार्ग के खराब होने की खबर दी थी यह मार्ग काफी भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से व्यस्त मार्ग है। लेकिन इस मार्ग की खस्ता हालात पर किसी भी विभाग का ध्यान नहीँ जा रहा । आये दिन इस मार्ग पर कोई न कोई सड़क हादसा होता ही रहता है ।
इसी कड़ी में आज दोपहर लगभग 12 बजे एक भीषण हादसा हुआ बस गनीमत यह रही कि किसी जान का नुकसान नही हुआ ।
सड़क हादसा टिकरी से सीधी जा रही कार और सीधी से टिकरी की तरफ जा रहे ऑयल टैंकर के मध्य हुआ जहां कार के परखच्चे उड़ गए वहीँ टैंकर असंतुलित होकर खेत मे पलट गया ।दोनों वाहनों के चालकों को मामूली चोंटे आयी हैं यही खुशकिस्मति कही जा सकती है ।
उक्त सड़क pwd विभाग की है जिसमे सीधी से टिकरी के मध्य कई जगहों पर सड़क या तो उखड़ गई है या बड़े बड़े गढ्ढे बन गए हैं ।कई बार खबर लगाने पर भी सड़क के मरम्मत का कार्य प्रारंभ नही हो सका है ।
सीधी की सड़कें हुयी खस्ता हाल, विभागीय लापरवाही से ग्रामीण सड़कें उखड गयी