:चुरहट
: राष्ट्रीय राजमार्ग 39 जोकि सर्रा से लेकर मोहनिया तक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। जिसमें आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थी साथ ही बारिश के समय में सड़क में बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर जाता था तथा चारों और कीचड़ फैल जाता था और जब धूप निकलती थी तो धूल से नागरिकों को परेशानी होती थी।
इसी सड़क को लेकर जनता द्वारा कई बार आंदोलन भी किए गए परंतु! कोई हल नहीं निकला। जिससे कि कुछ दिनों पहले पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखते हुए सड़क बनवाने की मांग की थी साथ ही 7 दिन का समय भी दिया था
परंतु जब प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण का कार्य नहीं शुरू हुआ तो पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ‘राहुल’द्वारा दिनांक 18 अगस्त 2021 से सड़क निर्माण का कार्य जन सहयोग के माध्यम से शुरू कर दिया गया है जिसका आज चौथा दिन है।
यूथ कांग्रेस चुरहट विधानसभा अध्यक्ष विजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की यह सड़क पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की अगुवाई में जन सहयोग से बनाई जा रही है।
विजय सिंह – नेता, यूथ कांग्रेस, चुरहट, विधानसभा अध्यक्ष