आनन्द अकेला की रिपोर्ट
सीधी। सीधी जिले के मेडरा गांव में एक किलोमीटर आरसीसी सड़क चोरी हो गई। गांव वालों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शाम तक सड़क थी, रात में चोरी हो गई। चोरी के अजीब मामले को लेकर जहां पुलिस हैरान है। वहीं उच्च अधिकारियों ने ऐसे मामले को अजीब बताया है।
सीधी के मेंडरा गांव में लगभग दस लाख रुपये की लागत से 2017 में आरसीसी सड़क बनाई गई थी। सरकारी दस्तावेजों की माने तो सड़क मुरुम के बाद सीमेन्ट के द्वारा आरसीसी सडक का निर्माण किया गया। गांव वालों का कहना है कि अब वहां पर सड़क नहीं है। इसको लेकर गांव वालों ने उप सरपंच रमेश कुमार यादव के साथ नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए। गौर करने वाली बात है कि ग्रांप पंचायत मेंडरा, जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर है।
ग्रामीणों की माने तो, ग्राम पंचायत ने उनके गांव में 2017 में पहले मुरम वाली सड़क बनी थी। इसके करीब 4 से 5 महीने बाद 10 लाख रुपए की लागत से यहां CC रोड (कांक्रीट) बनाई गई थी। पर कागजों में जहां सड़क बताई गई है वहां अब सड़क के निशान तक नहीं हैं। इस जगह पर बड़े बड़े गड्ढे है, बरसात में गांव पहुंचना अत्यंत दुष्कर हो जाता है।
गांव वाले खराब सड़क से परेशान हैं। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जब उन्हें पता चला कि सड़क कागजों पर बनी है। इसमें 10 लाख रुपए भ्रष्टाचार किया गया है, तो वे उप सरपंच के साथ मिलकर गांव की सड़क चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। उपसरपंच रमेश कुमार यादव ने तंज कसते हुए कहा कि रात तक उनके गांव में सड़क बनी हुई थी। सड़क बनाई भी ठीक गई थी, लेकिन अचानक सुबह होते ही गायब हो गई।