नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। मानपुर जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बचहा के रोज़गार सहायक द्वारा नंदन फल उद्यान में हाजरी लगाने के नाम पर हितग्राही से दो मैट चटाई छत्तीस सौ रुपये कीमत की बतौर रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायतकर्त्ता द्वारा बताया गया, की बचहा पंचायत में पदस्थ रोज़गार सहायक संजय जयसवाल द्वारा नंदन फल उद्यान की हाजरी लगाने व मांग पत्र देने के बदले मैट चटाई रिश्वत के रूप में मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता अजय साहू का कहना है, कि उन्हें नंदन फल उद्यान का लाभ प्राप्त हुआ है। जिनका मांग पत्र दिनाँक 15-12-2021 से 28-12-2021 तक लगा था, किन्तु आज दिनाँक तक न हाजरी लगाई गई और ना ही मांग पत्र लगाया गया। क्योंकि शिकायतकर्ता के बताए अनुसार रोज़गार सहायक टेंट की दो चटाई (1 चटाई की कीमत 1800 है) रिश्वत के रूप में रोजगार सहायक के द्वारा मांगी जा रही है। यही नहीं रोज़गार सहायक के ऊपर लगे आरोप में पीएम आवास योजना देने पर तीन हजार रुपए बतौर रिश्वत भी ली गई।