नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले की ग्राम पंचायत देवरा के पंचायत सचिव पदमनाभ सिंह को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य योजना में गड़बड़ी करने पर जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित कर दिया। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रामवरण यादव का आवास टॉप बीम तक निर्मित है, और छत ढलाई नहीं हुई है। लिहाजा पंचायत सचिव ने अन्य आवासधारी के पूर्ण आवास का जियोटेग कर पूर्ण दिखा दिया। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत अनिल कुमार यादव का व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण अधूरा होने के बावजूद अन्य व्यक्ति के पूर्ण शौचालय का जियोटेग कर पूर्ण बता दिया। पदमनाभ सिंह पर अन्य योजनाओं में भी इसी तरह गड़बड़ी का आरोप है। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ईला तिवारी ने पदमनाभ सिंह को दोषी मानते हुए मप्र पंचायत सेवा अनुशासन एवं अपील नियम 1999 के नियम 4 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।