आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
सीधी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी ने कहा कि सीधी सड़क हादसे में घायलों की मदद करने व राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करने वाले सभी रक्षक वीरों को करेंगे सम्मानित।
गौरतलब है कि नेशनल फ्रंटियर ने गत दिवस “सीधी बस हादसे में कई जिंदगियां बचाने और 38 लाश निकालने वाला फरिश्ता गुमनाम क्यों?” खबर प्रकाशित की थी। जिसमें बताया गया था बस हादसे के दौरान घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचकर स्थानीय निवासी महेश बंसल ने अपनी जान की परवाह न करते हुए ड्राइवर समेत की एक की जिंदगी बचाई थी। महेश बंसल ने ही बिना आक्सीजन सिलेंडर के नहर के अंदर जाकर बस का पता लगाया था। इसके पश्चात् प्रशासन द्वारा चलाए गए राहत एवं बचाव कार्य में न केवल पूरी मदद की बल्कि देर शाम तक बस के अंदर से मृतकों को निकालने में भी पूरा सहयोग किया था। इतना करने के बाद भी सम्मानित करने वाले लोगों की सूची में उसका नाम नहीं था।
पूरी खबर यहां पढ़ेः सीधी बस हादसे में कई जिंदगियां बचाने और 38 लाश निकालने वाला फरिश्ता गुमनाम क्यों?
खबर को संज्ञान लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व चुरहट से विधायक शरदेंदु तिवारी ने कहा कि महेश बंसल का पूरा सम्मान किया जाएगा साथ ही सम्मानित राशि भी दी जाएगी। उन्होंने बताया महेश बंसल समेत अन्य रक्षकवीरों के संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से स्वयं बात की है। साथ ही राहत एवं बचाव कार्य के दौरान इन सभी स्थानीय लोगों द्वारा किए गए सहयोग के संबंध में उन्हें पूरी जानकारी दी है। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि सरकार इन सभी का पूरा सम्मान करेगी। चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी ने कहा कि वो स्वयं भी ऐसे लोगों को लेकर बेहद गंभीर है। चुरहट विधायक ने कहा कि ऐसे लोग हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है जिन्होंने विकट परिस्थितियों में अपनी जान की परवाह न करते हुए दुर्घटना से प्रभावित लोगों की रक्षा के लिए आगे आएं। आज ऐसे ही लोगों के काऱण इतने बड़े हादसे में भी सात से ज्यादा जिंदगियां बच पाई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ऐसे लोगों को लेकर हमेशा से ही संवेदनशील रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं भी ऐसे लोगों को सम्मानित करने में पीछे नहीं रहते हैं। अतः प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग करने वाले सभी नामों को चयनित करने के बाद उन्हें सम्मानित किया जाएगा।