नेशनल फ्रंटियर, शहडोल। कुपोषण से निजाद दिलाने को लेकर 25 जून को प्रातः 11:30 बजे से बैठक का आयोजन किया गया है। जानकारी अनुसार संभागायुक्त राजीव शर्मा की उपस्थित में कुपोषण को दूर करनें हेतु संचालित संवेदना अभियान की व्यापक रणनीति बनाने एवं वास्तविक स्थिति की समीक्षा हेतु संभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन कमिश्नर कार्यालय के सभागार में किया गया है। बैठक में उपायुक्त आदिवासी विकास विभाग विभाग शहडोल संभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शहडोल संभाग, शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक शहडोल (नोडल), सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग शहडोल (नोडल), खंड चिकित्सा अधिकारी शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर, संभागीय समन्वयक जन अभियान परिषद शहडोल संभाग, जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र जिला शहडोल एवं कृषि विज्ञान केंद्र शहडोल को उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।