रीवा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता, सीधी के पूर्व जिला कार्यवाह श्री रामपाल तिवारी का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन के खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों ने उनके निधन को समाज की अपूर्णनीय क्षति बताया।
दिवंगत वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री रामपाल तिवारी बाल निकाल से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़कर समाज के उत्थान और लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। समाज के लिए किए जा रहे उनके लोकोपयोगी कार्यों के कारण संघ द्वारा उन्हें कई बड़े दायित्व सौंपे गए। सीधी अंचल में उनके द्वारा किये गए कार्यों के कारण उन्हें सीधी के जिला कार्यवाह का विशेष दायित्व सौंपा गया।
दिवंगत श्री रामपाल तिवारी द्वारा रामजन्म भूमि आंदोलन के समय सक्रिय तौर पर न केवल अपनी सहभागिता दी गई साथ ही लोगों को इस दिशा में जागरूक करने का अभूतपूर्व कार्य किया गया। इसके अलावा देश मे लगे आपातकाल के दौरान 19 महीने का कारावास में मीसाबंदी के रूप में रहे। देश में आपातकाल खत्म होने के बाद से लेकर वर्तमान तक श्री रामपाल द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों में सक्रिय सहभागिता रही। इस अवधि में उनके द्वारा हिंदुत्व के उत्थान और लोगों को जागरूक करने का विशेष कार्य किया गया।
समाज के लिए सदैव समर्पित रहने के कारण विगत कुछ महीनों से वो शारीरिक रूप से अस्वस्थ थे। शनिवार साय 7:30 पर उनका देहांत हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों और संघ के बड़े पदाधिकारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके निधन को समाज की अपूर्णनीय क्षति बताया। श्री रामपाल तिवारी का अंतिम संस्कार रविवार सुबह उनके गृह ग्राम धवैया रीवा में किया जाएगा।