आनन्द अकेला की रिपोर्ट
नई दिल्ली। मंगलवार को सीधी सांसद रीती पाठक ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी का शीघ्र संचालन कराने हेतु आग्रह करते हुए बताया कि कोरोना काल में बंद हुई यह ट्रेन आज दिनांक तक संचालित नही हो सकी। सीधी सांसद ने बताया कि सिंगरौली एक औद्योगिक जिला है तथा जबलपुर में उच्च न्यायालय के साथ ही बड़े बड़े शैक्षणिक व चिकित्सीय संस्थान स्थापित हों के कारण सिंगरौली,सीधी व ब्यौहारी के लोग विभिन्न कार्यों से जाते है परंतु इंटरसिटी का संचालन न होने के कारण क्षेत्रीय जनों को आवागमन में अत्यधिक समस्या हो रही है। सांसद पाठक ने ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना के भाग रीवा से सिंगरौली हेतु पर्याप्त बजट उपलब्ध कराने तथा कार्यों में तीव्रता लाने हेतु निर्देशित करने के संबंध में भी चर्चा की।
रेलमंत्री वैष्णव ने उक्त दोनो विषयों को गंभीरता से लेते हुए सांसद रीती पाठक को बताया कि वर्तमान में कोयला आपदा होने के कारण देश में ट्रेन कम संचालित हैं परंतु आपके क्षेत्र की समस्या को देखते हुए सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी का शीघ्र संचालन किया जायेगा। साथ ही रीवा सिंगरौली रेल परियोजना के लिए रेलमंत्री ने तत्काल दूरभाष पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।