: भारतीय कला-संस्कृति के गौरवशाली इतिहास को अक्षुण्ण रखने के लिए माँ भारती के सपूतों ने अखिल भारतीय स्तर पर कार्य करने वाली संस्था @Sanskar_Bharati की परिकल्पना को साकार रूप दिया था।आज अगला चरण मूर्त रूप ले रहा है, #SanskarBharati कला संकुल का लोकार्पण होने जा रहा है।
॥सा कला या विमुक्तये॥
: संस्कृति से समाज और समाज से व्यक्ति का सीधा जुड़ाव होता है। देश की सांस्कृतिक गरिमा को सुरक्षित रखने के लिए @Sanskar_Bharati की स्थापना हुई।
संस्कार भारती के कला संकुल का लोकार्पण कार्यक्रम पूज्य सरसंघचालक मोहन भागवत जी के कर कमलों द्वारा हो रहा है।
: ४० वर्ष पहले राष्ट्रवादी विचारधारा के साधकों ने संस्कृति पर मंडराते धुंधले काले बादल की मंशा को भाँप लिया और ऐसी मंशा से अपनी सांस्कृतिक गरिमा को सुरक्षित रखने के लिए @Sanskar_Bharati का गठन हुआ।
: ‘साधयति संस्कार भारती-भारते नवजीवनम’
@Sanskar_Bharati विगत ४० वर्षों से अखिल भारतीय स्तर पर भारतीय कला-संस्कृति, साहित्य के प्रचार-प्रसार में संलग्न है। प्राचीन और आधुनिक के समन्वय और प्रतिभाशाली युवा कलाकर्मियों को नए प्रयोग की भूमि प्रदान करने में @Sanskar_Bharati का विश्वास है ताकि भारत की कला धरोहर नित आगे बढ़ती रहे और नए क्षितिज प्राप्त करे। मूल्य आधारित कला मनोरंजन द्वारा व्यक्ति का विकास ही @Sanskar_Bharati का लक्ष्य है। राष्ट्रवादी सांस्कृतिक संगठन के नाम से @Sanskar_Bharati की पहचान है, जो भारत की परम्परागत शास्त्रीय, लोक और आधुनिक कलाओं के माध्यम से लोक जीवन में राष्ट्रीय मूल्यों के बीजारोपण के लिए प्रयत्नशील है। आज उसी संघटन के कला संकुल का लोकार्पण हो रहा है।
: ११ जनवरी १९८१ को लखनऊ के रवींद्रालय सभागार में @Sanskar_Bharati के प्रथम अधिवेशन का आयोजन किया गया।
#SanskarBharati कला संकुल के माध्यम से दिल्ली में एक ऐसा केंद्र स्थापित हुआ है, जो नवोदित कलाकारों को नए अवसर प्रदान करेगा, साथ ही नए विमर्श को स्थापित करने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। #SanskarBharati कला संकुल प्राचीनता एवं नवीनता का एक अद्भुत संगम है। जहाँ विचारों में Old School Of Thought देखने को मिलता है और सुविधाओं में नवीनता दिखती हैं। #SanskarBharati की स्थापना से लेकर यह विचार साथ-साथ चल रहा था कि देश की राजधानी में ऐसे सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण आवश्यक था, जहाँ कला की विभिन्न विधाओं का संचालन हो सके। @Sanskar_Bharati कला संकुल एक ऐसी ही दूरगामी योजना एवं दूरदृष्टि परिणाम है जिसका लोकार्पण हो रहा है।
भारत की प्राचीन और आधुनिक कलाओं का संरक्षण एवं संवर्धन करना यही @Sanskar_Bharati का लक्ष्य है। लोक-कलाओं का पुनरुत्थान एवं आधुनिक प्रयोगों को प्रोत्साहन देने का काम संगठन करता है, इसलिए संघठन को कला संकुल के माध्यम से नया बल मिलेगा। साहित्य, संगीत, नाटक, नृत्यकला, चित्रकला, शिल्पकला, लोककला, भू-अलंकरण आदि कला विधाओं के माध्यम से समाज को समता, ममता और समरसता से सम्पन्न बनाना @Sanskar_Bharati का प्रमुख लक्ष्य है।
॥सा कला या विमुक्तये॥
#SanskarBharati