सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई)
रामपुर नैकिन
ग्राम सतोहरी वॉर्ड क्रमांक 1 में वर्षों पुराने कच्चे मार्ग पर सरहंगों द्वारा जबरन अतिक्रमण कर मार्ग बंद कर लेने तथा प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही ना करने का आरोप वहा के स्थानीय लोगों ने लगाया है।
ग्राम सतोहरी वॉर्ड क्रमांक 1 निवासी स्थानीय लोगों ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि वर्षों पुराने कच्चे मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर बंद करने का प्रयास किया गया है और इस विषय की शिकायत सरपंच/सचिव से लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को दी गई है, परंतु! अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों ने मीडिया से कहा कि हमें आवागमन करते समय बारिश के दिनों और भी अधिक परेशानी होती है। साथ ही ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही ना किए जाने पर लामबंद होकर आंदोलन करने की बात कही है।
सरपंच/सचिव, तहसीलदार व कलेक्टर सभी के पास शिकायत की गई कि शासकीय भूमि पर आम रास्ते में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, लेकिन! हर बार आश्वासन दिया गया है। कोई कार्यवाही नहीं की गई। क्योंकि अवैध कब्जा करने वाले लोग पैसे वाले लोग हैं।
: रामदास द्विवेदी(सबसे ऊपर की तस्वीर)कई बार इसकी शिकायत कलेक्टर व हेल्पलाइन में की गई लेकिन कोई हल नहीं निकला। यह सरकारी सड़क मार्ग है, जहां से सभी का आवागमन होता था पर अब वर्तमान में अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा किया गया है। प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
: प्रदीप कुमार द्विवेदी (वॉर्ड क्रमांक 1 के पंच, सतोहरी)