जमोंड़ी थाना अंतर्गत पडऱा गांव के सरपंच पति ने प्रेमिका के घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। युवक ने प्रेमिका के घर के दूसरे मंजिल में फांसी लगाई है।
बताया गया कि पडऱा गांव निवासी रामराज जायसवाल पिता गजाहर जायसवाल 42 वर्ष मूड़ी गांव में फूलमती गोस्वामी के घर के दूसरी मंजिल में फंदा बनाकर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
शव परीक्षण के उपरांत दाह संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि मेरे पति का अमहा की गुड़िया के साथ अवैध संबंध था। वो मेरे पति को ठगती रही है।
मेरे पति ने उसका घर भी बनवाया है। उसी के कारण मेरे पति की मौत हुई है। उन्होंने इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज करते हुए इसकी गंभीरता से जांच कराए जाने की मांग की है।
हालांकि आस पास में पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि दीपावली के दिन भी इस बात को लेकर सरपंच पड़रा और उनके कुछ साथियों द्वारा प्रेमिका के घर पर अपने पति को पाने पर काफी हो हंगामा और मारपीट भी की गई थी ।किन्तु इस बात की पुष्टि नही की जा सकती ।
मृतक रामराज स्वयं एक पचवर्षीय सरपंच रह चुके थे काफी मिलन सार और लोकप्रिय थे महिला आरक्षित सीट होने पर उन्होंने अपनी पत्नी को चुनाव में उतारा तब से लगभग 12 वर्षों से वर्तमान तक वो सरपंच हैं ,रामराज की आत्म हत्या का कारण अवैध संबंध था या कुछ और यह तो जांच उपरांत ही पता चल सकेगा । देर शाम तक मृत शरीर की अंत क्रिया नही हो पाई थी ।