हिन्दू जागरण मंच महापुरूषाें व वीरांगनाओं की जयंती व बलिदान दिवस को सदैव ही मनाता आ रहा है जिससे देश के महापुरूषाें वीरांगनाओं को यह देश व यह हिंदू समाज जान सके!
इसी तारतम्य में रविवार दिनांक 21 मार्च 2021 को स्थानीय गायत्री मंदिर सीधी में बेटी बचाओ की जिले की प्रमुख श्रीमती गुंजन सिंह एवं स्वाबलंबन प्रमुख श्री अजय सिंह जी के नेतृत्व में 1857 की क्रांतिवीर वीरांगना अवंती बाई लोधी के बलिदान-दिवस पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन के बारे में कार्यक्रम में आए हुए लोगों को बताया गया!
उक्त कार्यक्रम में श्रीमती गुंजन सिंह, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती किरण सिंह, श्रीमती नीता गुप्ता, श्रीमती विभा तिवारी, श्रीमती सरला द्विवेदी, श्रीमती रोशनी गुप्ता, श्रीमती महिमा तिवारी, श्रीमती आरती मिश्रा, श्रीमती कंचन केसरी, अजय सिंह, आनंद गुप्ता, प्रकाश वर्मा, विवेक गुप्ता, अमित पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे!