नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के चंदिया तहसील अंतर्गत नरवार की रहने वाली एक छात्रा आज विद्यालय जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गई। कोरोनकाल के बाद जैसे ही इन दिनों प्रदेश में विद्यालय खुले तो छात्रों के चेहरे खिल उठे, लेकिन चंदिया के नरवार में आज यह खुशी एक परिवार के लिए मातम में छा गई।
दरअसल बताया गया, कि ग्राम नरवार निवासी लगभग 16 वर्षीय कक्षा 10 वीं की छात्रा प्रीति यादव पिता कमलेश यादव आज सुबह अपने घर से 8 किमी की दूर पर स्थित हायर सेकेंडरी विद्यालय कौड़िया के लिए साइकिल से निकली थी, साथ मे अन्य विद्यालयीन छात्र भी थे। बताया गया कि विद्यालय से कुछ दूर पहले ही रास्ते में सायकिल अनबैलेंस हुई, तो वहीं आ रहे एक तेज रफ्तार मोटर सायकिल सवार के ठोकर के बाद उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। चंदिया निरीक्षक रावेंद्र तिवारी ने बताया कि घटना कौड़िया – नरवार रोड में स्थित तलाब के समीप की है। सड़क दुर्घटना का मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी में बताया गया कि आरोपी की पहचान ईश्वरी यादव के रूप में की गई है, चंदिया पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।