आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी। शनिवार की दोपहर सीधी से कमर्जी मार्ग पर गऊघाट के समीप मोड़ मे दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ जिसके चलते मार्ग रक्त रंजित हो चला। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उक्त चार पहिया वाहन की गति तीव्र थी और अचानक मोड़ मे वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया जिसके चलते वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ है। वहीं इस दुर्घटना की खबर जैसी ही सिटी कोतवाली को मिलते ही त्वरित रूप से 108 की मदद घायलों का सीधी जिला चिकित्सालय लाया गया जिनकी हालात अत्यंत नाजुक बनी हुई है। सोन नदी के गऊघाट के पास स्कॉर्पियो में 4 लोग सवार थें जो की खाई में गिर गई। जिसमें दो व्यक्ति की घटना स्थल पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई है वहीं दो लोग गंभीर घायल हुए। मिली जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि यस सिंह उम्र 17 वर्ष, रोशन सिंह पिता सिलक धार सिंह उम्र 36 साल जो कि स्कॉर्पियो से ग्राम नोढिया से सीधी जा रहे थें। सोन नदी के पास अचानक स्कॉर्पियो अनबैलेंस हुई और खाई में जा गिरी जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई दो लोग गंभीर चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार नौढिया के रोशन सिंह चौहान और रमा गोविंद पैलेस के पास रहने वाले भीम सेन नापित की हुई दर्दनाक मौत हुई है। घटना की जैसे ही सूचना मिली तुरंत पटपरा और सिटी कोतवाली की एंबुलेंस दोनों घटनास्थल पर पहुंचकर मरीज को एंबुलेंस के अंदर लिए टेक्नीशियन कामता तिवारी पायलट सुनील उपाध्याय के सहयोग से ट्रीटमेंट करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।