नेशनल फ्रंटियर ब्यूरो
उमरिया। आदिम जाति कल्याण मंत्री के वीआईपी काफिले में चल रही एक स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर दुकान में जा टकराई, इससे दुकान में काम करने वाले एक मजदूर ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया तो वहीं एक जिला चिकित्सालय में उपचारार्थ है। घटना इतनी भीषण थी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। सूत्रों से मिली जानकरी अनुसार वाहन की गति तेज थी और ड्राइवर की गलती से वह अनियंत्रित हो गया। खबर है की ड्राइवर को हाई बीपी की बीमारी है जिसके बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं शहर में वीआईपी वाहन के तेज गति होने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मंत्री के न रुकने पर भी लोगों ने चर्चा की बयार बहा दी, की घटना स्थल पर आदिम जाति मंत्री मिनट भर के लिए दुःख जताने को नहीं खड़ी हुई। वहीं इस दर्दनाक हादसे से आस-पास के लोगों का घेराव हो गया, घटना मंत्री के काफिले में लगे वाहन से होने के कारण घटना स्थल पर फौरन पुलिस छावनी में तब्दील कर ड्राइवर को अपनी अभिरक्षा में लेने टीम पहुंच गई, तो इसी के साथ ही अस्पताल से भी वाहन जल्द पहुंच गया लेकिन एक मजदूर ने तो दम तोड़ ही दिया। अजाक मंत्री वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण कर दूसरे कार्यक्रमों के लिए निकली थी वहीं यह हादसा हो गया।
इसकी हुई मौत :
बताया गया कि मंत्री मीना सिंह के काफिले में लगी वाहन घंघरी चौराहा स्थित तारिक मिस्त्री के यहां जा घुसी, जिसमें एक युवक की जान चली गई। मृतक युवक झारखंड प्रदेश अंतर्गत लातेहर जिला के होलंग गांव का निवासी था, मृतक का नाम रिंकू पिता बच्चू उराव लगभग 25 वर्षीय बताया गया। सूत्रों की माने तो कोई कार्य न होने के कारण रिंकू दुकान में बैठा हुआ था तभी अजाक मंत्री मीना सिंह का काफिला निकला, जहां काफ़िले में पीछे चल रहे स्कार्पियो MP04CL7530 तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर सीधे दुकान में जा टकराई। उक्त गाड़ी एम.डी.एम.पी.एस.सी.एस.सी.एफ.डी.सी. एलटीडी के नाम से पंजीकृत है।
नहीं रुका मंत्री का वाहन :
दर्दनाक घटना के बाद अजाक मंत्री का वाहन सीधे चला गया, जिससे लोगों ने आक्रोश जाहिर करते हुए चर्चा छेड़ दिया कि मंत्री के रसूख के आगे गरीब की जान की कोई कीमत नहीं शायद यही वजह है कि दर्दनाक हादसे के बाद भी मंत्री रुकना मुनासिब नहीं समझी। हालांकि घटना की जानकारी कोतवाली पहुंची तो स्तिथि को नियंत्रित करने पुलिस जल्द ही पहुंच गई।
घायल का हो रहा इलाज :
खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी अनुसार एक बच्चा समीर कोल घायल हुआ था जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा था, उसे ज्यादा चोंटे नहीं आई है। बताया गया कि मंत्री जिले में वन स्टॉप सेंटर के लोकार्पण के बाद अपने क्षेत्रीय कार्यक्रम के लिए निकली थी।