सीधी
सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक बार फिर से भालू के हमले की एक और घटना निकलकर सामने आयी है जिसमें शौच क्रिया के लिए घर से बाहर गए युवक पर जंगली भालू ने प्राणघातक हमला करके उसे गंभीर घायल कर दिया है।
घटना इस प्रकार
जनपद कुसमी के ग्राम पंचायत रौहाल के कोटमा में हीरालाल यादव पिता रामलाल यादव 26 वर्ष निवासी कोटमा जो बीते गुरुवार की रात करीब 8 बजे शौच के लिए घर से बाहर गया हुआ था जहां तीन भालूओं के झुंड से अचानक युवक का सामना हो गया और इसी झुंड के एक भालू ने युवक पर हमला कर दिया जिसमें युवक हीरालाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है।
हालत गंभीर ,उपचार जारी
परिजनों की सहायता से पीड़ित युवक को तत्काल गुरूवार रात्रि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी लाया गया जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।
पीड़ित के परिजनों को वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा एक हजार की तात्कालिक सहायता राशि दी गई है।
हफ्ते भर में दूसरी घटना
टाइगररिजर्व इलाके में एक हफ्ते के अंदर लगातार भालूओं के हमले से जुडी दूसरी घटना सामने आई है। 3 दिन पूर्व ही एक महिला पर भालू ने प्राणघातक हमला किया था । पीड़िता अभी भी जिला अस्पताल सीधी में जीवन से संघर्ष कर रही है, उसे 100 से अधिक टांके लगाए गए हैं।
संजयटाइगर रिजर्व से लगे रिहायशी इलाकों में भालूओं के आतंक से लोग परेशान हैं। जंगल से निकलकर अक्सर ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं जिससे इलाके के लोगो में डर का माहौल है।