राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सम्पूर्ण देश मे कार्यकताओ के माध्यम से इस महामारी के दौर में विभिन्न प्रकार से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है ।यू तो देश मे आयी हर विपदा में आरएसएस के स्वयंसेवक बिना किसी भेद भाव के अग्रणी भूमिका निभाते आये हैं फिर चाहे वह चरखी दादरी हो केदारनाथ हिमस्खलन हो या हयाते या फिर सुनामी ।
इसी प्रेरणा से सीधी जिले में केशव सेवा भारती के तत्वावधान में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महामारी के इस कठिनदौर में संघ के कार्यकर्ता निर्धारित समय पर अपनी सेवाये देने हेतु तत्पर हैं ।केशव सेवा भारती के माध्यम से संघ कार्यकर्ता प्रतिदिन प्रातः जिला चिकिसलय परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों सफाई कर्मचारियों और परिचायक के रूप में मरीजों के साथ आये हुए परिजनों को नियमित गर्म पानी ,आयुर्वेदिक काढ़ा ,मास्क ,और सेनेटाइजर का वितरण कर रहे हैं।
केशव सेवा भारती सीधी में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेशन की 5 मशीनें भी हैं जो आवश्यक होने पर होम आइसोलेशन के मरीजों तक पहुचाने की व्यवस्था है ।
निःस्वार्थ भाव से सेवा में लगे ये कार्यकर्ता सीधी शहर में तैनात पुलिसकर्मियों को घूम कर काढ़ा और गर्म पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करते हैं।
इनकी निःस्वार्थ सेवा को कोटि कोटि प्रणाम ।