नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक तक़रीबन तीन साल से लड़की के साथ शादी का वायदा कर उससे दुष्कर्म करता रहा। बताया गया कि पीड़ित युवती के साथ आरोपी द्वारा घर मे घुसकर दैहिक शोषण कर हवस का शिकार बना रहा था। इस मामले से घबराई पीड़ित युवती ने महिला थाने में 21 वर्षीय आरोपी के विरुद्ध लिखित शिकायत दी है। जिस पर महिला थाने में आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है। युवती आरोपी के प्रलोभन में फंस गई और वर्ष 2019 मार्च माह से लगातार दुराचार का शिकार होती रही, युवती ने शादी की बात रखी, तो आरोपी ने मना कर दिया। जिसके बाद पीड़ित युवती ने इस पूरे मामले की शिकायत महिला थाने में की है। सूत्रों के अनुसार प्रकरण कायमी के बाद आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।