नेशनल फ्रंटियर उमरिया। जिले के अमरपुर चौकी क्षेत्र मे उस समय अफरा तफरी मच गई, जब मुखबिर की सूचना पर अबैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर अवैध शराब बनाने वालो के ठिकानों पर पुलिस पहुंची। अमरपुर चौकी पुलिस ने ग्राम खेरवा व टिकुरी मे दबिश दी, और खेतो के पास झाडियों में मटकों और प्लास्टिक के ड्रम पर शराब बनाने की सामग्री भारी मात्रा मे रखी हुई थी। अवैध शराब बनाने के लिए लगभग 300 किलो लाहन और शराब बनाने का समान जब्त करते हुए नष्ट किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा स्पष्ट किया गया, कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां संचालित नही होगी, भविष्य में इसी तरह की कार्यवाही होती रहेगी ।