विकाश शुक्ला/उमरिया। बाघों के शहर में मस्ती कर रहे शावकों का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बताया गया कि उक्त विडीयो को पर्यटकों द्वारा शूट किया गया, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। दरअसल वायरल हो रहा वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मग्धी जोन में स्थित जलाशय (सुखी पटिया) का बताया जा रहा है, जहां डॉटी (फीमेल टाइगर) के तीन शावक पानी में उछल कूद कर रहे हैं। इस नजारे को पर्यटकों द्वारा कैमरे में कैद किया गया, और सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। वहीं बाघों की अटखेलियों का यह वीडियो वन्यजीव प्रेमियों द्वारा तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। बाघ शावकों के इस अलग अंदाज को देखकर जहां लोगों का मन प्रसन्न हो रहा है, वहीं इसे काफी शेयर भी किया जा रहा है।